बुधवार को बीडीओ दीपक प्रसाद ने प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की कार्य प्रगति को लेकर पंचायत स्तर पर समीक्षा की। जिसमे मुख्यरूप से जिला समन्वयक अनिल कुमार व परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर, पंचायत सचिव व स्वयंसेवकों को आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही शेष योग्य लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ ने वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के सभी स्वीकृत लाभुकों को लंबित प्रथम किस्त व सभी पूर्ण आवासों के लाभुकों को अंतिम किस्त की राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। ऐसे लाभुक जिन्हें अब तक दूसरी किस्त की राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उन्हें दूसरे किस्त की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रथम व द्वितीय चरण के लंबित आवासों में विभागीय मार्गदर्शन के आधार पर रूफ स्ट्रक्चर को परिवर्तित कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। आवास प्लस में भी लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया गया। वंही जिला समन्वयक अनिल कुमार ने बैठक में कहा कि गावां प्रखंड में 2020-2021 में 2137 लाभुकों को स्वीकृति किया गया था जिसमे 2028 लाभुकों के खाते में पहला क़िस्त निर्गत किया जा चुका है। जिसमे से अभी मात्र 629 लोगो को ही खाते में दूसरा क़िस्त जा चुका है।
समीक्षा के दौरान पता चला कि 147 लाभुकों का अब तक पूर्ण कराया गया है। जबकि 108 लोगो का भौतिक रूप से पूर्ण हो चुका है। जिसको दूसरा क़िस्त मिल चुका है वह लाभुक 15 अप्रैल तक पूर्ण के स्थिति तक लेकर आये। जिसको पहला क़िस्त मिला है वह 15 अप्रैल तक लिल्टन तक कार्य पूरा करें। ताकि आपके खाते में दूसरा क़िस्त डाला जाएगा जिससे आप 30 अप्रैल तक पूर्ण कर सकें। वंही उन्होंने कहा कि अगर सुखी सम्पन्न परिवारों को पीएम आवास दिया गया है तो उसका नाम हटा कर गरीबो को दिया जाएगा। मौके पर बीपीओ दीपक कुमार, पप्पू राय, राजकुमार राय, राकेश कुमार, राहुल कुमार, अशोक कुमार, प्रभु हाजरा व कविता देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।