नगर निगम क्षेत्र के चैताडीह,कमर्शाली और डांडीडीह के लोगों ने भाजपा नेताओं के साथ निगम कार्यालय पहुच कर पेयजल संकट की शिकायत की। मौके पर नगर निगम के उपमहापौर प्रकाश राम के नाम एक आवेदन सौंपा और जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की की व्यवस्था निगम की ओर से करने की मांग की।