टुंडी रोड स्थित वॉटरफॉल में डूबने से रविवार दोपहर 12 बजे एक छात्र की मौत हो गई।मृतक की पहचान 15 वर्षीय प्रिंस राज के रूप में की गई। प्रिंस मूल रूप से जमुआ प्रखंड के दुम्मा गांव का के रहने वाला था और सिहोडीह स्थित मौर्य कॉलोनी में इसके पिता वीरेंद्र कुमार मकान बनाए थे।यह अपने पूरे परिवार के साथ फिलहाल मौर्या कॉलोनी में रहता था।बताया गया कि यह सुबह अपने घर में ट्यूशन पढ़ने के नाम से घर से निकला था। बताया गया कि यह बड़ा चौक स्थित पीजीक्स वाला कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ता था।बताया गया कि यह दोस्तों के साथ वॉटरफॉल में नहाने चला गया। वहां नहाने के क्रम में यह गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद साथ में गए दोस्तों ने इसके घर वालों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला।