शनिवार को पासी समाज गावां के द्वारा प्रखंड के पिहरा के धधरवा में विगत दिनों मुन्नी देवी की मौत हो गयी और पति कृष्ण चौधरी को जेल हो गया।उसके बाद उसके 6 बच्चें अनाथ हो गए।पासी समाज के तरफ से हर माह भरण पोषण के लिए 3000 हजार रूपये देने का निर्णय लिया गया साथ इसकी शुरुआत शनिवार को 3000 रूपये समाज के ओर से दे कर किया गया।
मौके पर पासी समाज के प्रखंड अध्यक्ष रणजीत चौधरी भूतपूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी, जिला सचिव अरुण चौधरी, केदार चौधरी, मंगल चौधरी, सुखदेव चौधरी, भीम चौधरी समेत पासी समाज के कई लोग उपस्थित थे l