हमने ये ठाना है,
कोरोना को मिटाना है।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाऊंडेशन द्वारा तिसरी में लगातार प्रयास कर तिसरी प्रखंड चिकित्सा प्रशासन को सहयोग किया जा रहा है ताकि टीकाकरण के कार्य को अंतिम रूप दिया जा सके, ऐसे में लगातार टीम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, इस क्रम आज अतिसुदूरवर्ती आदिवासी बहुल क्षेत्रों में छोटे नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों के टीकाकरण के प्रति उपजे भ्रम को दूर करने का कार्य किया गया, विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण पहले तो टीका के नाम से ही गुस्सा करने वाले समझाने के बाद टीका लेने को तैयार हुए उन्होंने मांग किया की हमारे गांव में ही कैंप लगाया जाए ताकि अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें, हमने उन्हें आश्वशित करने करने का प्रयास किया कि तीसरी चिकित्सा प्रभारी महोदय से बात कर आवश्यक स्थानों में कैंप करने की अपील की जाएगी। खरखरी, बरवाडीह, भंडारी, लक्ष्मीपुर, गड़कुरा सहित चंदौरी और थानसिंहडीह पंचायत के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अभियान चलाया गया, जो आगे भी अन्य स्थानों पर जारी रहेगी।
इस दौरान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाऊंडेशन के कार्यकर्ता संदीप कुमार नयन और भरत पाठक ने आमजनों को जागरूक करने का कार्य किया।