रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के पांडेडिह निवासी रोहित कुमार उम्र 21 वर्ष पिता दसरथ प्रसाद यादव का मौत रांची के नामकुम में करंट से झुलस हो गई।
बताया गया की रोहित कुमार रांची के नामकुम में रह कर पढ़ाई करता था साथ ही पार्ट टाइम जॉब भी करता था।बुधवार की सुबह लोहे का पाइप जमीन में खड़ा करने के दौरान बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही झुलस कर उसकी मौत हो गई।गुरूवार की अहले सुबह रोहित का शव पांडेयडीह गांव पहुंचा।शव पहुंचे ही परिजनों कि चित पुकार से पूरे गांव में मातम पसर गया।
इधर,मौके पर माले नेता सकलदेव यादव और रणजीत यादव गांव पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि हमारी पार्टी 365 दिन 24 घंटे आपके हर सुख दुःख की घड़ी में खड़ा रहेगी।साथ ही उन्होंने राज्य सरकार और जिला उपायुक्त से मांग किया की मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि जल्द से जल्द दिया जाय। कहा कि आपदा प्रबंधन नियम के अनुसार संबंधित विभाग के द्वारा मुआवजा देने का प्रावधान है।