त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए शनिवार को छठे व अंतिम दिन सिरसिया स्थित सदर प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों ने अपने पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।इसको लेकर प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों की काफी भीड़ देखी गई।विभिन्न पंचायतों से आए प्रत्याशियों ने जुलूस की शक्ल में अपने दमखम लोगों को दिखाया।सभी प्रत्याशी अपने इलाके से जुलूस के शक्ल में नारेबाजी करते हुए सदर प्रखंड पहुंच कर अपना नामांकन पर्चा भरा।आज मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायतों से कुल 24 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।इस तरह मुखिया पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक में कुल 203 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। आपको यह बता दें की सदर प्रखंड में कुल 30 पंचायत है वही वार्ड सदस्य पद के लिए खबर लिखे जाने तक लगभग 100 उम्मीदवार ने अपना पर्चा दाखिल किया। वही इन चार दिनों में कुल 483 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।यहां मुखिया पद के लिए अंचल अधिकारी रवि भूषण सिंह वार्ड सदस्य पद के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप महतो ने नामांकन पर्चा स्वीकृत किया।