रविवार को गावां तिसरी मुख्य मार्ग पर सिंघो गांव के समीप साड़ी का पल्लू बाइक के पिछला चक्का में फंसने से चलती बाइक से एक महिला गिर गई।जिसमें उसके सिर में गंभीर चोटें लगी,महिला बार बार बेहोश हो रही थी।करीब एक घंटे बाद उक्त महिला को ग्रामीणों के सहयोग से गावां सीएचसी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉ सालिक जमाल ने उक्त घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
इस बाबत बताया गया कि ककमारी निवासी आशीष कुमार के 28 वर्षीय पत्नी चंचला देवी का देवरी से इलाज करवा कर वापस अपने घर ककमारी आ रहा था इसी दौरान गावां तिसरी मुख्य पथ सिंघो गांव के समीप पत्नी का साड़ी का पल्लू बाइक के पिछला चक्का में फंस गया जिससे वह चलती बाइक से सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल गई।स्थानीय ग्रामीणों ने ऑटो के माध्यम से गावां सीएचसी लाया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।