बनियाडीह अस्पताल के पास तेज आवाज के साथ शनिवार देर रात को भू-धंसान हुवा जिससे अस्पताल का दीवार गिर गया,वहीं अस्पताल के आसपास के क्वार्टर में भी दरार पड़ने की सूचना है।सप्ताह भर के भीतर दूसरी बार भू धसान होने से स्थानीय लोग काफी डरे सहमे है।लोगों ने कहा की अगर सीसीएल प्रबंधन जल्द इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो यह पूरा इलाका जमींदोज हो जाएगा।