रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत भवन में शुक्रवार को जागो फाउंडेशन द्वारा विभिन्न सरकारी विभाग के पदाधिकारियों के साथ इंटरफ़ेस मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जा रहे छात्रवृत्ति योजना, साइकिल योजना, बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित सुकन्या योजना, दिव्यांग यूनिक आईडी पहचान पत्र योजना, मातृत्व योजना और कन्यादान योजना पर मुख्य रूप से बातें की गई।
परियोजना प्रबंधक अजय पाठक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं आज भी अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रही है। इसका कारण लोगों के बीच जानकारी का अभाव या सही तरीके से आवेदन का नहीं करना माना जा रहा है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए आज सभी विभाग के पदाधिकारियों को एक मंच पर शामिल किया गया है । जागो फाउंडेशन के सचिव महोदय ने बताया कि संस्था सभी सरकारी विभागों के सहयोग से ही क्षेत्र में काम कर रही है उनका प्रयास है कि सभी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके। कुछ नए योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है साथ ही उन समस्याओं को भी चिन्हित कर उस पर काम किया जाएगा जो लोगों को योजनाओं से जुड़ने में बाधक हो रही हैं।
कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार ने कहा की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का काम संस्था द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहा है इसी क्रम में कई बार इस तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है।
बाल विकास परियोजना से महिला पर्यवेक्षिका अनीता यादव ने आई.सी.डी.एस द्वारा संचालित योजनाओं में शामिल होने के लिए पात्रता की जानकारी दी साथ ही बताया कि अधूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरने पर कई सारे लाभुकों का आवेदन रिजेक्ट किया जाता है अतः इस योजनाओं में मांगे जाने वाली सभी सूचनाएं फॉर्म में ध्यानपूर्वक भरना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग से एएनएम नीतू सिन्हा ने भी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी, शिक्षा विभाग से बीआरपी विशाल कुमार के साइकिल और छात्रवृत्ति योजना के आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया गया।
मौके पर कार्यक्रम में संस्था के अजय पाठक, अरविंद कु.राणा , शंकर प्रजापति ,सोनू, राजेश, टुन्नी, पूजा, सोनम,चंचला, मुस्कान, पूजा एंव सांख पंचायत के सभी सेविका, सहायिका, पोषण सखी, सहिया दीदी, वार्ड सदस्य, ग्रामीण शामिल थे।