अहिल्यापुर और नारायणपुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र दखनीडीह मोड़ के समीप एक सवारी बस मंगलवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले के स्लैब में जा फंसी।घटना में कोई हताहत नहीं हुवा। बाद में मशक्कत से बस को बाहर निकाला जा सका।बताया गया कि गिरिडीह की ओर से तेजी से आ रही एक पिकअप वैन को बचाने के चक्कर में बस चालक ने बस को रोड किनारे बने नाले के स्लैब में चढ़ा दिया। जिससे बस असंतुलित हो गई और बस में बैठे लोग काफी डर गए।जिसके बाद पिकअप वैन चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। बस के सड़क किनारे नाले के स्लैब में चले जाने से बस में सवार सवारी बाल बाल बचे।