इन दिनों लगातार हो रही मुश्लाधार बारिश ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे सारे लाभार्थी योजनाओं की पोल खोल कर रख दी है। चाहे वो सड़क निर्माण कार्य की बात हो या गरीबों के पक्के मकानों के लिए चलाए जा रहे अंबेडकर आवास या प्रधानमंत्री आवास योजना हो ये बारिश सभी के हकीकत को बयां कर रही है।
बता दें कि सरकार द्वारा गरीबों के लाभ के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना व अंबेडकर आवास योजना लागू की गई है किंतु इसका फायदा बहुत कम ही गरीब लोगों को मिल पा रहा है। इसका एक उदाहरण तीसरी के खरखरी पंचायत में है। बताते चलें कि खरखरी पंचायत के दोम्हन गांव निवासी खेमन तुरी का घर पूरी तरह क्षत विक्षत था मगर उन्हे अब तक कोई सरकारी आवास योजना के तहत लाभ नहीं पहुंचाया गया। नतीजन इन दिनों हुए लगातार मुश्लाधार बारिश ने उन्हें व उनके परिवार को बेघर कर दिया।
बता दें कि खेमन तुरी पिता सुकर तुरी अत्यंत गरीब है और बाहर में रह कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण का कार्य करते थे। मगर लॉक डाउन होने के बाद से अब तक वे अपने घर में ही है। उनकी आमदनी इतनी नही है कि वे अपने परिवार को भर पेट खाना खिला सकें। और अब उनके ऊपर सर छुपाने का भी संकट आ गया है। उनके पास न तो अभी तक राशन कार्ड है ना ही किसी तरह का सरकारी मदद मिल पा रहा है जिससे उनकी रोजमर्रा के जिंदगी में कई तूफान आ खड़े हैं।
उन्होंने सरकार व विभाग से अनुरोध किया है उनका राशन कार्ड निर्गत किया जाए साथ ही आवास योजना का लाभ दिलाया जाए जिससे उनके परिवार को जीवन यापन करने में काफी मदद मिल सके।