कोरोना महामारी के कारण गत 16 माह से स्कूलों में ताला लटका हुआ है। हालांकि सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई को आगे तक जारी रखने के लिए ऑनलाइन कक्षा का संचालन किया जा रहा है। लेकिन सुदूर गांवों में स्मार्टफोन और नेटवर्क नहीं रहने के अभाव में अधिकांश बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह जा रहे थे। जिसे अब शिक्षा विभाग के निर्देश पर वैसे गांवों में मोहल्ला क्लास की शुरुआत किया गया है। शुक्रवार प्रखंड के प्रखंड माल्डा, जिबड़ी और छतनी महुआ में मोहल्ला क्लास का प्रारंभ किया गया। इसमें बारी बारी से दर्जनों बच्चों को शारीरिक दूरी के पालन करते हुए उन्हें पढ़ाया जा रहा है। बीपीओ गंगाधर पांडेय ने कहा कि स्मार्टफोन और नेटवर्क से गांव से वंचित रहने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मोहल्ला क्लास से उनके अधूरे कोर्स को पूरा कराया जा रहा है। शीघ्र ही अन्य गांवों में भी मोहल्ला क्लास शुरू किया जायेगा।