गावां में मुखिया के लिए दो व वार्ड सदस्य के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकण का पर्चा दाखिल किया।मुखिया पद के लिए माल्डा पंचायत की निवर्तमान मुखिया सुकांता देवी एवम बादीडीह पंचायत से निवर्तमान मुखिया सरिता देवी ने नामांकण का परचा दाखिल किया। पहले दिन काउंटर पर नामांकण के लिए भीड़ नहीं देखी गयी हलांकि एनआर काउंटर पर लोगों की लंबी लाईन देखी गई। चुनाव हेल्फलाईन टेबल पर भी पुछताछ के लिए लोगों की भीड़ देखी गई।