डुमरी:- निमियाघाट पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आपको बताते चलें कि पकड़ा गया चोर डुमरी एवं निमियाघाट थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर जामताड़ा में बिक्री किया करता था। जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरवड्डा से गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। इस दौरान थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया की पकड़ा गया बाइक चोर दशरथ महतो और नंदकिशोर सिंह निमियाघाट थाना क्षेत्र एवं डुमरी थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी कर जामताड़ा में लोधा मियां और सिराज अंसारी को बेचा करता था। फिलहाल पुलिस लोधा मियां और सिराज अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। वहीं पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की है। जबकि पकड़ा गया चोर पहले भी सोना चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।