श्री रामपुर के हाड़ी टोल से अतिवीर गेट तक मनरेगा से सड़क निर्माण के काम में मजदूरों के बजाय जेसीबी का उपयोग होने से भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया।जिसके बाद मनरेगा माफियाओं ने अंजाम भुगत लेने की धमकी भी दी लेकिन माले नेताओं के भारी विरोध के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया।इधर इस मामले को लेकर माले नेताओं ने स्थानीय मुखिया पर कारवाई की मांग की है।