युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हसनैन अली के नेतृत्व में मंगलवार को मोहनपुर स्थित इनके आवासीय कार्यालय में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा , झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया उपस्थित हुए।मौके पर आपसी भाईचारे के साथ गले मिलकर सेवई खा कर ईद की खुशियां एक दूसरे के साथ बाटी।इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि यह बहुत पवित्र पर्व है।इस पर्व को हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एक साथ मिलकर मनाने का संकल्प लें !इस दौरान गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि आज पूरा देश ईद उल फित्तर को गर्मजोशी के साथ मना रहा है। और इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा को कहीं ना कहीं मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में यह मिसाल बन कर उभरेगा !
मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष आलमगीर आलम इम्तियाज मोहम्मद नगर मोहम्मद खालिद मोहम्मद रफीक विक्की दास समेत कई लोग मौजूद थे !