गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत जमडार निवासी सह निवर्तमान मुखिया नीलम ज्योति हेंब्रम के पति बलराम मुर्मू पिता बंसी मुर्मू को रविवार की दोपहर फोन के माध्यम से चुनाव प्रचार नही किए जाने को लेकर गोली मारने की धमकी मिली है। इसी आलोक में रविवार को निवर्तमान मुखिया पति ने गावां थाना में लिखित आवेदन देते हुए धमकी देने वाले व्यक्ति पर जांच कर उचित कार्यवाही करने व उन्हें प्रचार के दौरान सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
दिए हुए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि हमारी पत्नी नीलम ज्योति हेंब्रम इस बार मुखिया प्रत्याशी है। जिसके लिए वे पूरे क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं। इस क्रम में रविवार की दोपहर 9199285310 से उन्हें फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने साफ तौर पर धमकी देते हुए कहा कि अगर प्रचार प्रसार करने के लिए तुम तराई आए तो तुम्हें जान से मार देंगे। साथ ही उन्होंने लिखा है कि नंबर की जानकारी पता करने पर उन्हें पता चला है कि उक्त नंबर तराई निवासी मनिया यादव पिता बाड़ो यादव का है और उन्हें डर है कि अगर वे प्रचार करने तराई गए तो कोई अपराधी घात लगाकर उन्हें गोली ना मार दें। इसलिए उन्होंने गावां पुलिस से धमकी देने वाले व्यक्ति पर जांच कर कार्यवाही करने व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
इधर, थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी।