जमुआ में किराना व्यवसायी मनोज साव के घर पर शुक्रवार रात 6 नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल कर डकैती की घटना को अंजाम दिया। शनिवार को 11 बजे पुलिस मामले की पड़ताल करती नजर आई। बताया गया कि अपराधियों ने शटर तोड़कर दुकान में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया। हथियार के बल पर करीब 30 मिनट तक लूटपाट की। अपराधी 8 लाख रुपये नकद और 12 लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए। घटना रात करीब 2 बजे की है। अपराधी देशी कट्टा और रॉड लेकर आए थे। दुकान में घुसते ही उन्होंने परिवार को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पूरे घर में जमकर उत्पात मचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शनिवार को भी जांच पड़ताल जारी रही।