होली से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। 10 से 16 मार्च के बीच झारखंड से बंगाल जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। धनबाद और जमशेदपुर से खुलने वाली कई ट्रेनें इस दौरान नहीं चलेंगी। रेलवे के अनुसार, आद्रा स्टेशन पर रेललाइन के कार्य के कारण यह फैसला लिया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों में आद्रा-मिदनापुर मेमू, आसनसोल-आद्रा पैसेंजर, झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा टाटा-आसनसोल, खड़गपुर-गोमो जैसी 4 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करें।