लोकाई थाना क्षेत्र के आदिवासी गांव पनिआई गांव में महुआ चुनने के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गया जिसमें प्रथम पक्ष राम लाल यादव पिता स्वर्गीय भीम महतो 50 वर्ष के बाएं हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया झुनवाँ देवी पति जगरनाथ यादव को काफी चोटें आई प्रथम पक्ष राम लाल यादव ने बताया कि महुआ चुन रहें थे कि अचानक फुसन मरांडी कई लोगों के साथ फरसा लेकर आया और हम पर हमला कर दिया जिससे मेरा बाया हाथ कट गया किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले झुनवां देवी ने बताया कि कई आदिवासी लोग आकर अचानक मारपीट करने लगा जिससे मुझे काफी चोटें लगी है जहां प्राथमिक इलाज हेतु तीसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया इलाज कर बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह रेफर कर दिया।
द्वितीय पक्ष संझाली बास्के के पति हुसैन मरांडी ने कहा कि हम लोगों का पूर्वज का जमीन है आज सुबह हम लोग महुआ चून रहे थे कि अचानक दिलीप यादव पिंटू यादव कूचा यादव समेत आठ 10 लोग फरसा लेकर आया और मेरे पत्नी के माथा पर कूचा यादव चला दिया जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गई ।जहां ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु तीसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह रेफर कर दिया गया