गादी श्रीरामपुर में कई दिनों से ग्रामीणों को चापाकल ख़राब रहने के कारण पानी की किल्ल्त झूझना पड़ रहा था।जिसकी सूचना मिलते ही भाकपा माले के प्रयास से गादी श्रीरामपुर में कई चापानल की मरम्मती करवाई गई।इस बाबत ग्रामीणों ने माले की इस पहल से खुशी जाहिर की है।