आरजेडी व लालू परिवार में चल रहे तनातनी के बीच एक बड़ी खबर आई है. लालू यादव का जेल बॉन्ड भरा जा चुका है. इसके साथ ही लालू यादव आज किसी भी वक्त जेल से जमानत पर रिहा हो सकते हैं. बताते चलें कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में झारखंड हाईकोर्ट से 22 अप्रैल को उन्हें जमानत मिली थी, लेकिन जमानत आदेश बीते दिन बुधवार को दिन के 12 बजे निर्गत किया गया, हालांकि उसके बाद मॉर्निंग शिफ्ट होने के कारण कोर्ट की कार्यवाही बंद हो गई थी. इस कारण बीते दिन बांड नहीं भरा गया था. हाईकोर्ट के आदेश के साथ सीबीआई की विशेष अदालत में आज बेल बांड भरा गया है.
आपको बताते चलें कि रांची हाई कोर्ट ने लालू यादव को जमानत देते हुए 10 लाख जुर्माने के तौर पर जमा करने का आदेश दिया था. जिसके बाद लालू यादव की तरफ से आज बेल बांड भरते हुए 10 लाख रुपए की राशि जमा कर दी गई है. लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि बेल बांड भरा जा चुका है और अब कभी भी आरजेडी सुप्रीमो जमानत पर रिहा हो सकते हैं. आपको बता दें कि लालू परिवार में इस वक्त का माहौल अनबन से भरा है. बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर राजद युवा नेता की पिटाई करने के आरोप के बाद से ही मामला गर्म है जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने भी पिता लालू प्रसाद से मिलकर पार्टी को छोड़ने की बात कही है. अब देखना यह है कि लालू यादव के आने के बाद सब कुछ सही हो पाता है या नहीं. फिलहाल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती है.