किसान मंच का आंदोलन शनिवार को 26 वें दिन भी अंबेडकर चौक पर जारी रहा।इस दौरान गिरिडीह अंचल के कुम्हरगडिया मौजा कमिटी के अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, तीसरी अंचल के गोलगो मौजा कमिटी के अध्यक्ष दासो मुर्मू, एवं गांडेय अंचल के भोगतिया लोहारी मौजा कमिटी के अध्यक्ष पुरन सिंह के संयुक्त नेतृत्व में अम्बेडकर चौक से लेकर टॉवर चौक तक जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।बाद में पुनः अम्बेडकर चौक में सभी प्रदर्शनकारी धरना पर बैठ गए। धरना में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह और अजित सिन्हा ने कहा कि धरना में बैठे किसानों को अब चिंता करने का जरूरत नहीं है। बल्कि जश्न मनाने का समय है। क्योंकि बिना घूस का रजिस्टर टू और खतियान का नकल लेने के लिए किसान मंच के बैनर तले ये लोग जो आंदोलन किए हैं।वह लड़ाई ये जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई दिग्गज जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिलने लगा है और निश्चित रूप से आने वाले वक्त में पदाधिकारियों को उनकी मांगों के आगे झुकना पड़ेगा। प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य शांति मरांडी, गिरिडीह सदर अंचल अध्यक्ष हदीश अंसारी, गांडेय अंचल अध्यक्ष बासुदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष ज्योति सोरेन, कुम्हरगडिया मौजा कमिटी अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, पुरना नगर मौजा कमिटी अध्यक्ष मंटू कुमार चंद्रवंशी गोलगो मौजा कमिटी अध्यक्ष दासो मुर्मू सहित अनेकों किसान उपस्थित रहे।