कर्बला रोड के बगल स्थित पम्पु तलाब के पास अज्ञात बदमाशों नें गोविंदपुर निवासी बुलबुल रजक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और इससे लूटपाट की। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल भेजा गया। बताया कि बुलबुल रजक गोविंदपुर से कर्बला रोड स्थित अपने दीदी बहनोई के घर आया था। शुक्रवार की रात टहलने के लिए यह निकला हुआ था। इस क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा पिटाई कर इसके पॉकेट से 42 सो रुपये निकाल लिए गए। शनिवार की सुबह लोगों की नजर पड़ने पर स्थानीय समाजसेवी हरीश सिन्हा को फोन पर सूचना दी गई। हरीश सिन्हा ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि घायल युवक बालू पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस के सहारे सदर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों के स्ट्राइक रहने पर जहां तक संभव हो सका इलाज करा कर बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पम्पु तालाब के निकट विगत कुछ दिनों के अंदर इस तरह की घटना लगातार घटित हो रही है। तालाब के आसपास काफी युवकों व अन्य लोगों का नासा करने के उद्देश्य से काफी जमावड़ा रहता है। इस तरह की घटना से लोगों में काफी दहशत का माहौल। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि इन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए साथ ही बुलबुल के साथ हुई घटना को गहनता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार की जाय।