रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
खेरडा – बलहरा मुख्यमार्ग पर बादीडीह में सड़क किनारे बन रहे नाली को कुछ स्थानीय लोगों ने रोक दिया है जिससे नाली निर्माण का कार्य अधूरा है।
रविवार को समाजसेवी सुरेश मंडल और बादिडीह उप मुखिया अशोक यादव ने बताया की सड़क किनारे नाली का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।लेकिन कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा लगभग तीन सौ मीटर तक आवैध कब्जा कर लिया है जिससे सड़क किनारे नाली का निर्माण रुक गया है।जिसके कारण सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है।संवेदक द्वारा जब नाली का निर्माण किया जाता है तो उन लोगों के द्वारा काम को रोक दिया जाता है।जिसके वजह से महीनों से काम रुका हुआ है।
वहीं एमएंडएस कंट्रेक्सन के साइड इंचार्ज कुंदन सिंह ने बताया की सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य कुछ आसामाजिक लोगों के द्वारा रोका गया है जिससे नाली निर्माण का कार्य लगभग तीन सौ मीटर तक रुका हुआ है।कुछ स्थानीय लोगों के मदद से फिर काम लगाया जा रहा है, आदी काम को दुवारा आसमजिक लोगों ने रोका तो उनके ऊपर सरकारी काम को रोकने के आरोप में प्रशासनिक कार्रवाई करवाऊंगा।साथ ही उन्होंने बताया कि एनओसी के वजह से सड़क में रुका हुआ कार्य लगभग एक सप्ताह के अंदर विभाग के द्वारा एनओसी मिल जाएगा उसके बाद अधूरा काम जल्द ही शुरू हो जाएगी।