जमीन में बटवारें को लेकर गांडेय के सिजुआ में कैलाश यादव के परिजनों के साथ उसके गोतिया लोगों ने गुंडे बुला कर जानलेवा हमला करवा दिया।घटना में पीड़ित पक्ष से एक वर्षीय बच्चा समेत 6 लोग घायल है।घटना को लेकर हमलावरों की पहचान कर थाने में आवेदन दिया गया है।