चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व चेती छठ के दूसरे दिन शनिवार को शहरी क्षेत्र के नगीना सिंह रोड, कर्बला रोड़ समेत विभिन्न मोहल्ले में खरना पूजा संपन्न हुआ। पूजा के दूसरे दिन छठ व्रती स्नान ध्यान कर भगवान भास्कर की आराधना में लीन रही। निर्जला उपवास कर शाम में विधि विधान से साची खीर गुड़ से बनी रसिया पूरी बनाई। जिसके बाद भगवान भास्कर की आराधना कर उन्हें भोग अर्पित किया गया। इसके बाद प्रसादी को स्वयं वर्ती ने ग्रहण किया। इसके बाद मोहल्ले और आसपास के लोगों के बीच खरना प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान दूर-दूर से लोग प्रसादी लेने के लिए पहुंचे। व्रती ने महिलाओं को सिंदूर और पुरुषों को तिलक लगाया वहीं लोगों ने व्रतियो का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कल रविवार को आस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया जाएगा। वहीं सोमवार को भगवान उदयमान को अर्घ देने के बाद चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चेती छठ की समाप्ति हो जाएगी। छठ पूजा को लेकर हर और भक्ति भाव का माहौल देखने को मिला। शहरी क्षेत्र के शास्त्री नगर जयप्रकाश नगर बड़ा चौक सिहोडीह सिरसिया समेत अलग-अलग मुहल्लो में चैती छठ से वातावरण पूरा भक्तिमय बना हुआ है