चैताडीह स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने की योजना का शिलान्यास रविवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा किया गया। मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बताया गया कि गिरिडीह विधानसभा में कूल तीन मॉडल स्कूल बनने हैं जिसमें से एक चैताडीह कस्तूरबा विद्यालय भी है। इसे मॉडल स्कूल बनाने से सीबीएसई पैटर्न के आधार पर पढ़ाई की बेहतर सुविधाएं विकसित की जा सकेगी। बताया गया कि इस मॉडल के प्रयोग अगर कामयाब रहे तो इसका अनुकरण करते हुए अन्य कई विद्यालयों को भी अपग्रेड किया का सकेगा।