चैत्र नवरात्र के महाष्टमी पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बड़ा चौक बजरंगबली मंदिर समेत विभिन्न दुर्गा मंडपों में मंगलवार को पहुंची। इस दौरान ईनके साथ सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू भी मौजूद रहे।इस क्रम में ये शहर के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर व आईसीआर रोड स्थित छोटकी दुर्गा मंडा पहुंचकर श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की।
इस दौरान मंडप के मुख्य पुजारी सतिश उपाध्याय ने कल्पना सोरेन को चुनरी ओढ़ाकर मां का आर्शीवाद दिया।मौके पर राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, जिला कोषाध्यक्ष गौरव कुमार,सुमित कुमार, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह सहित झामुमो के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।