गिरिडीह,9 जुलाई।झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ की एक अहम बैठक शनिवार को गिरिडीह में मोंगिया स्टील के टुंडी रोड स्थित मुख्य कार्यालय में होगी।जिसमें मोंगिया स्टील लि 0 के चेयरमेन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया के अलावा झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ के राज्यस्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद होंगे।वॉलीबॉल संघ के इस बैठक में झारखण्ड राज्य के सभी जिला पदाधिकारी एवं प्रतिनिधी भी हिस्सा ले रहे है।राज्य में वॉलीबॉल प्रोत्साहन कार्यक्रम की शुरुआत- झारखंड राज्य में पहली बार स्पोर्ट्स- कॉर्पोरेट पार्टनरशिप के तहत झारखंड राज्य वॉलीबॉल संघ ( जेएसभीए ) के आग्रह पर राज्य अवस्थित प्रमुख इस्पात कंपनी , मेसर्स मोंगिया स्टील लिमिटेड के सौजन्य से कंपनी के प्रमुख डा ० गुणवंत सिंड मोंगिया द्वारा विभिन्न जिला इकाइयों को खेल सामग्रियों से प्रोत्साहित करने का नायाब तरीके का अमली जामा दिनांक 10 जुलाई को गिरीडीह में मोंगिया स्टील कंपनी के मुख्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी । पूर्व में भी मेसर्स मोंगिया स्टील द्वारा झारखंड राज्य में खेल कूद संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रशंसनीय कार्य किया जा चुका है । साथ ही राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था झारखंड राज्य वॉलीबॉल संघ की विशेष आम सभा का भी आयोजन होना तय है जिसमें वॉलीबॉल खेल के जमीनी विकास की रूप रेखा एवं कैलेंडर निर्धारित की जायेगी एवं कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है । यह जानकारी संयुक्त रूप से मोंगिया स्टील लिमिटेड एवं झारखंड राज्य वॉलीबॉल संघ की ओर से जारी किया गया है ।