गावां प्रखंड स्थित मंझने सुरक्षित वन में अवैध रूप से बना झोपड़ीनुमा मकान को शुक्रवार को वन कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। बताया जाता है कि मंझने निवासी केशो रविदास द्वारा सुरक्षित वन भूमि में लंबे समय से अवैध रूप से झोपड़ीनुमा मकान बनाकर जानवर आदि को रखा जाता था। इसकी सूचना रेंजर अनिल कुमार को मिली। सूचना पर वनकर्मियों को उक्त स्थल पर जांच के लिए भेजा गया और मकान मालिक को झोपड़ी खाली करने के लिए पंद्रह दिन पूर्व नोटिस दिया गया। लेकिन मकान मालिक द्वारा घर खाली नहीं किया गया। जिसे शुक्रवार को वनपाल जयप्रकाश राम महतो के अगुवाई में गठित टीम ने जेसीबी मशीन से झोपड़ीनुमा घर को ध्वस्त कर दिया गया। वनपाल जय प्रकाश राम महतो ने कहा कि वन भूमि पर बना अवैध झोपड़ीनुमा मकान को ध्वस्त किया गया है। वन भूमि पर अवैध रूप से घर बनाने के आरोप में मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।