रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा पंचायत भवन में भाकपा माले गावां एवं तिसरी दोनों प्रखंड की संयुक्त कमिटी साथियों की बैठक सम्पन्न हुई l कार्यक्रम की अध्यक्षता जयनारायण यादव एवं संचालन नागेश्वर यादव ने किया l बैठक में बतौर धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित हुए। बैठक में जनता की जनसमस्याओं में राशन, किराशन, पेंशन,गरीबों का नाम पीएम आवास से हटाने के खिलाफ, प्रखंड मुख्यालय में स्थाई बीडीओ की मांग,चंदन बरनवाल के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग एवं उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग के तौर पर 15 लाख राशि के साथ एक सरकारी नौकरी देने की गारंटी व देवरी – खिजूरी एवं भिखी के जंगल में फॉरेस्ट के द्वारा एनओसी नहीं मिलने से बंद पड़े पावर ग्रिड एवं सड़क के कार्यों को एनओसी देने की मांग समेत कई मुद्दे शामिल है। उपरोक्त विषय को लेकर आगामी 05 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एकदिवसिए धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई l
जनता के जनसमस्याओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 05 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय को घेर लो :- पूर्व विधायक राजकुमार यादव
धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र के अंदर जनता के समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है, स्थानीय विधायक ओर सांसद को यहाँ की जनता से कोई मतलब नहीं है l ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा किसान, मजदूरों से सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर लूट की जा रहा है और लाभ भी नहीं मिल रहा है। इसे किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लावे नहीं तो भाकपा माले भ्रष्टाचार और लापरवाही को किसी भी किमत पर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी । जिस स्तर पर भी कमी पाई जाएगी, वहां सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड में केंद्र की बार-बार सफाई लोगों के गले नहीं उतर रही है। सरकार व देश की भलाई इसी में है कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाए ताकि आगे की जिम्मेदारी तय की जा सके। जासूसी कांड ये एक लोकतांत्रिक अपराध है l फोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन है। अगर ये काम भाजपा करवा रही है तो ये दंडनीय है और अगर भाजपा सरकार ये कहती है कि उसे इसकी जानकारी नहीं है तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर उसकी नाकामी है। फोन-जासूसी एक लोकतांत्रिक अपराध है l ‘सबका विश्वास’ का नारा देनेवाले ‘सब पर शक’ कर रहे हैं l जासूसी नकारात्मक राजनीति का कुरूप रूप है।
मौक़े पर जिला कमिटी सदस्य मुन्ना राणा, सकलदेव यादव, दिनेश पाण्डेय, अजीत चौधरी, नारायण यादव मंटू शर्मा, अकलेश यादव, संजय दास, पवन चौधरी, मकसूद आलम, गाँधी यादव, अभिमन्यु यादव, लालू राय, अशोक यादव,सुरेश दास, मनोज सिंह,संजय यादव, संतोष मरांडी, दिनेश्वर यादव,जीतेन्द्र यादव समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

