गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।मोहनपुर स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इन्होंने इसकी जानकारी दी।इन्होंने झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज पर जातिगत भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए अपने पद से दिया इस्तीफा है!इस बाबत हसनैन अली ने बताया है कि लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय को एक भी सीट नहीं दिए जाने को लेकर ये पार्टी से नाराज चल रहे थे।इस के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने इन्हे प्रताड़ित करना शुरू किया।