चौकीदार बहाली में पास हुए अभ्यार्थी का मेडिकल जांच मंगलवार को 11 बजे से सदर अस्पताल में एक कैंप लगाकर करवाया गया।बताया गया कि यह जांच अगले कई दिनों तक चलेगा। बताया गया कि आज पहले दिन 29 अभ्यर्थीयों का मेडिकल जांच कराया गया। जिसमें आंख, ब्लड प्रेशर, शुगर, यूरिन टेस्ट और डेंटल जांच करने के बाद सभी को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उसी सर्टिफिकेट के आधार पर इन्हें नियुक्ति मिलेगी। बताया गया कि यहां से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ये सभी लोग संबंधित ऑफिस में उसे जमा करेंगे। बताया गया कि पहले दिन 30 अभ्यर्थियों का लिस्ट जांच के लिए जारी हुआ था। जिसमें से एक अनुपस्थित रहा। बाकी 29 अभ्यर्थियों की जांच की गई।