देवरी संवाददाता नीरज कुमार
देवरी प्रखंड स्थित मानिकबाद टोला बक्को गांव में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन को लेकर मंगलवार को शत चंडी महायज्ञ सह देवी प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन को लेकर विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजा रोहन किया गया इस बाबत आयोजक सह समाजसेवी पवन बिहारी यादव ने बताया कि उक्त नो दिवसीय यज्ञ एवं भागवत कथा का शुभारंभ आगामी 31मार्च से होगा जो आगामी 08 अप्रैल तक चलेगा जिसमें बृंदावन के प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय भागवत कथा वाचिका देवी हेमलता शास्त्री का आगमन हो रहा है। उक्त महायज्ञ को सफल बनाने के लिए मानिकबाद यज्ञ कमिटी, ओर दुर्गापूजा समिति के सदस्यों एवं आम जनों जुटे हुए है मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, भाजपा नेता बमशंकर उपाध्याय, लालजीत चौधरी, स्थानीय मुखिया महेश वर्मा, पूर्व मुखिया अशोक यादव, दामोदर वर्मा, बहादुर साव, चन्दर यादव ,विनोद यादव, बाबूलाल यादव, शिबू यादव ,संतोष यादव, भुना यादव, प्रवीण वर्मा, रंजीत यादव, सहित कई लोग मौजूद थे