गिरिडीह समेत झारखण्ड के 9 जिलों में 1 और 2 जनवरी को बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है। फिलहाल देखें तो झारखण्ड के मौसम में लगातार बदलाव आ रहे हैं। दोपहर में जहाँ तापमान बढ़ जाता है वही रात को मौसम अपना सितम ढाना शुरू कर देती है। मौसम विभाग की माने तो नववर्ष में 1 और 2 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना भी जताई गई है, जिसके बाद ठंड के बढ़ने के पूर्वानुमान हैं। मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों खास कर पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, गिरिडीह, देवघर आदि इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। वहीँ दो व तीन जनवरी को राज्य के अन्य हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। अगले दिन घना कोहरा छाये रहने व पारा गिरने की संभावना है।