झारखंड सरकार ने राज्य में नौंवी से 12वीं तक के स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में ऑफलाइन कक्षाओं को शुरू करने का आदेश दे दिया है।
कोचिंग सेंटरों में पढ़ाई सोमवार से शुरू हो जाएगी। निजी स्कूलों में भी ऑफलाइन कक्षाएं अगस्त के पहले सप्ताह के बाद से ही शुरू होने की संभावना है। झारखंड कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि सोमवार से अधिकांश कोचिंग सेंटर खुल जाएंगे | लेकिन इसके लिए अभिभावक की मंजूरी होनी आवश्यक है उन्होंने कहा कि बच्चों के आने के बाद ही बैच शुरू किए जाएंगे। इससे पहले कोचिंग सेंटर को सेनेटाइज कर दिया जाएगा। फिलहाल 50 प्रतिशत की ही उपस्थिति रखी जाएगी। इसके लिए भी बच्चों को अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर आना होगा। इसके अलावा ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।












