रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
रविवार की देर शाम गावां डाक घर के समीप भाकपा माले ने कोरोना से मारे गए लोगों की याद में कैंडल जला के श्रृद्धाजंलि दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव उपस्थित थे। उन्होंने कहा की आज कोरोना से मारे गए लोगों के प्रति मोमबत्ती जलाकर लोगों को याद किया गया कोरोना से लाखों लोगों की मौत हुई इस मौत के जिम्मेवार मोदी सरकार है।इसलिए मोदी जी से इस्तीफे की मांग करता हूं और जिस परिवार के लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है उन परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए यह मांग है की सरकार सभी परिवारों को मुआवजा और बच्चों को हर तरह का सुविधा देने की गारंटी करें ।कोरोना से निपटने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित इंनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री ने कहा की आज लोग बेरोजगारी के वजह से भूखे मर रहे हैं सरकार के पास बेरोजगारों को रोजगार देने का कोई भी प्लान नहीं है इसलिए यह तानाशाही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए किसान मजदूर छात्र युवा और महिलाओं को एकजुट होकर उखाड़ फेंकने के लिए खड़ा होना होगा। मोदी सरकार कारपोरेट और पूंजीपतियों के दलाल के रूप में सामने खड़ी है आज राज्य सरकार जो भी चुनावी वादा की थी एक भी पूरा करने में सफल नहीं रही चाहे वह जो 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात हो या किसानों का कर्जा माफ करने का बात हो या काला धन लाने की बात हो या फिर भ्रष्टाचार खत्म करने की बात हो। सभी मोर्चे पर सरकार विफल रही है। सिर्फ धर्म के आधार पर जाति के आधार पर लोगों को बांटकर सत्ता में बना रहना चाहती है।आज देश में लोग महंगाई से पूरी तरह त्रस्त हैं। मोदी सरकार ने लगातार पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर या खाने पीने की चीजों का दाम आसमान छू रही है। फिर भी मोदी सरकार अडानी अंबानी को लगातार मुनाफा के लिए काम कर रही है इसलिए आज सभी लोगों को देश की आजादी और आर्थिक आजादी और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सरकार के खिलाफ खड़ा होना होगा तभी हम अपने देश के लोकतंत्र आजादी और संविधान की हिफाजत कर पाएंगे।
श्रद्धांजलि सभा में इंनौस तिसरी प्रखंड सचिव धर्मेंद्र यादव, इंनौस जिला कमिटी सदस्य अंनन्दी यादव, संजय दास, विकास राम,अशोक यादव, रंजीत यादव, ब्रजेश यादव, विनोद राम समेत कई उपस्थित थे।