छठ महापर्व के अवसर पर फलों के दामों में मंडी से काफी अधिक दर पर मनमाने तरीके से बेचने का मामला गुरुवार को सामने आया। कचहरी चौक स्थित महावीर मंदिर में माहुरी नवयुवक समिति के सदस्यों ने 12 बजे इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बताया गया कि माहुरी नवयुवक समिति की ओर से हर साल मंडी के रेट पर नो प्रॉफिट नो लॉस के तहत छठ व्रतियों के बीच फल उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावे भी कई सामाजिक संगठनों के द्वारा नो प्रॉफिट नो लॉस पर फल उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन जैसे ही माहुरी नवयुवक समिति ओर अन्य द्वारा लगाए गए फलों का स्टाल खत्म हुआ वैसे ही फलों का व्यापार करने वाले दुकानदार फलों की रेट में तेज उछाल कर दिया।
बताया गया कि ₹40 केजी संतरा मंडी की दर पर उपलब्ध कराया गया था। आज बाजार में ₹80 रुपए बिक रहा है। एक नारियल ₹30 का बाजार में 100 से 150 रुपए में बेचा जा रहा है। इसी तरह सेब की पेटी ₹500 में मंडी के दर पर उपलब्ध है लेकिन ₹800 में खुलेआम फल दुकानदार बेचकर इस आस्था के महापर्व में लूट का दुकान खोल रखा है। समिति के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आस्था के इस महापर्व में इस तरह की लुट गलत है। मंडी से डबल दामों में फलों की बिक्री की जा रही है। कहां की अगले साल से बड़े पैमाने पर नो प्रॉफिट नो लॉस पर समिति छठ व्रतियों को फल उपलब्ध कराएगी।