बेंगाबाद के मोतीलेदा में जागरूक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पैसे का प्रलोभन देकर वोट देने के लिए बनाए जा रहे दबाव का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया है। गुरुवार को 9 बजे सभी ग्रामीण गोलबंद होकर जमकर इसका विरोध किया है। इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जागरूक जनता पार्टी के कार्यकर्ता बालेश्वर प्रसाद वर्मा जब चुनाव प्रचार को लेकर मोतीलेदा ओर इस पंचायत के अन्य गांव पहुंचे तो महिलाओं को अपने पार्टी का चुनाव चिन्ह बताते हुए उसपर वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। बदले में महिलाओं को 1000 रुपए और जीतने के बाद अगरबत्ती व अन्य सामान घरों में बनाने और उसके बदले पैसे देने का प्रलोभन दिया गया।
बताया गया कि कई दिन पहले जागरूक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पठन-पाठन पैसा व अन्य सामग्री का वितरण ग्रामीणों के बीच किया, जो आचार संहिता के विपरीत है। ग्रामीणों ने बताया कि जब गांव के पुरुष काम पर चले जाते थे, तो जागरूक जनता पार्टी के कार्यकर्ता बालेश्वर प्रसाद वर्मा और अन्य गांव पहुंचकर भोली-भाली महिलाओं को झांसा देकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाते थे। बदले में पैसे का प्रलोभन देते थे। लोगों का कहना है कि गलत तरीके से मारपीट का आरोप गांव के कुछ बुद्धिजीवियों पर लगाया गया है। इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। इन लोगों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के नाम पर आवेदन भी तैयार किया है। कहां की उपायुक्त को आवेदन देकर जागरूक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
साथ ही आचार संहिता के विरोध करने का भी दंड लगाने की गुहार लगाई जाएगी।