Giridih News: अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से मनाया गया काला दिवस, वैलेंटाइन डे का किया विरोध अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से शुक्रवार को 12 बजे टावर चौक पर पुलवामा के शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान तमाम शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उन्हें देश का सच्चा सपूत बताया गया। इस दौरान इस दिवस को काला दिवस बताते हुए कहा गया कि दुश्मन मुल्क के आतंकवादियों ने हमारे वीर जवानों पर धोखे से हमला किया था। जिसमें हमारे जवान शहीद हुए थे, उन्हें आज सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। वही इस दौरान वैलेंटाइन डे का भी विरोध किया गया। मौके पर अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेष पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, महामंत्री पंकज पांडेय, मंत्री कुंदन केशरी, मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता, हिन्दू हेल्पलाइन के प्रमुख राम गुप्ता, सह प्रमुख बसन्त सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
