बेंगाबाद के मोतीलेदा गांव के 7 लोग शनिवार को 2 बजे विंध्याचल मिर्जापुर के पास सड़क हादसे में घायल हो गए। तुरंत ही सभी को मिर्जापुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।बताया गया कि मोतीलेदा निवासी 11 लोग बोलेरो वाहन में सवार होकर महाकुंभ जा रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज के रस्ते में विंध्याचल मिर्जापुर के पास सामने सारी एक कर से बोलेरो की भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट में 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिनमें से चार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए मिर्जापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।