इनरव्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा, बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहर में 11 जगहों पर प्याऊ बनवाने का संकल्प मेंबर्स द्वारा लिया गया, जिसका शुभारंभ अष्टमी के शुभ दिन दो प्याऊ लगवाकर किया गया। वहां पर पानी के साथ साथ लोगों के लिए चना, गुड, खीरा ककड़ी, इत्यादि की व्यवस्था भी की गई ताकि लोगों को वहां ठंडे पानी के साथ-साथ यह सब भी उपलब्ध हो। उसी श्रृंखला में कल एक पियाऊ सिरसिया में विकास बगेड़िया की फैक्ट्री के बाहर और आज एक बाभन टोली में क्लब की सदस्या राखी झुनझुनवाला के घर के बाहर लगवाया गया। सिरसिया के प्याऊ का उद्घाटन रोटेरियन विकास बगेड़िया के द्वारा किया गया था,मौके पर आज प्याऊ का उद्घाटन चेम्बर्स आफ कौमर्स के प्रेसिडेंट निर्मल झुनझुनवाला के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा हर चौक चौराहों पर प्याऊ का व्यवस्था किए जाने से राहगीर लोगो को काफी पानी पीने में सुविधा मिलेगी,उन्होंने इनर व्हील सनशाइन की सदस्यों को शुभकामना दिए, मौके पर क्लब की संस्थापिका पी डी सी पूनम सहाय, सेक्रेटरी सुमन गौरीसरिया, आईएसओ कविता राजगढ़िया, स्मृति आनंद, संगीता बसैईवाला , सरिता बसैईवाला , रेनू मुसद्दी , रिया अग्रवाल , राखी झुनझुनवाला मौजूद थीं।
अब आगामी दो दिनों में सात पियाऊ शहर के विभिन्न स्थानों पर लगवाए जाएंगे।