डॉक्टर भाभा पब्लिक स्कूल राजधनवार के कई छात्रों ने जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय पहुंच कर सीबीएसई माध्यमिक परीक्षा परिणाम में गलत आकलन का आरोप लगाकर आवेदन दिया और फिर से मूल्यांकन कराने का आग्रह किया।आवेदन की एक प्रतिलिपि छात्रों ने झारखंड अभिभावक संघ को भी सौंपी है।