गावां के सुदूरवर्ती व बिहार से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है ।स्थानीय प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई नही करने से शराब की अवैध बिक्री करने व बनाने वाले धंधेबाजों के हौसले बुलंद हैं ।प्रखंड के डूमरझाड़ा, ककड़यार, राजोखार, बरमसिया, सहित पिहरा पंचायत के घने जंगलों में दर्जनों अवैध जहरीली शराब की भट्टीयां संचालित है ।इन भठ्ठियों में बनने वाले शराब को बेखौफ मोटरसाइकिल पर दिन के उजाले में ढोया जाता है ।हालांकि प्रशासन कभी कभी इन भट्टियों को तोड़कर अपनी औपचारिकता निभा लेता है लेकिन मुख्य धंधेबाज अभी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।जंगल में बनने वाले शराब को बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी बेखौफ खपाया जा रहा है ।