मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चतरो में भाई बहन को पड़ोसियों ने मार पीट कर घायल कर दिया।रविवार को दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।घटना में खुशबू कुमारी और उसका भाई मिट्ठू कुमार घायल हैं। बताया कि खुशबू कुमारी घर के बाहर बर्तन धो रही थी। इसी बीच पड़ोस के बच्चों ने इसके ऊपर पत्थर चलाया। जिससे खुशबू कुमारी को चोट लग गई। यही बात बच्चों के घर वाले को यह बोलने गई थी।तो पड़ोस के लोगों ने गाली गलौज कर दी।इस बीच खुशबू का भाई आया और गाली गलौज का विरोध जताया।जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी। जिसमें ये दोनों घायल हो गए।तुरंत ही दोनों को सदर अस्पताल लाया गया।जहां दोनों का इलाज चल रहा है।मारपीट का आरोप मैना राय, दिलीप राय, मंगरी देवी, गिरिजा देवी, गुड्डू राय, पुतुल देवी आदि लोग पर लग रहा है।