रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
बलहरा खेरडा मोड़ भाया माल्डा पिहरा पथ के निर्माण में यदि वन विभाग द्वारा एनओसी देकर पथ निर्माण का रास्ता साफ नहीं किया गया तो भाकपा माले की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा।उक्त बातें पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कही। वे अपने आवास बिष्णीटीकर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि उक्त पथ प्रखंड का अत्यंत महत्वपूर्ण पथ है।भिखी व गदर के पास पथ का निर्माण बाधित रहने से बरसात में आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनओसी नहीं मिलने से पावर ग्रीड से भी बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है। कहा कि अपने कार्यकाल में काफी संघर्ष के बाद मैने दोनों कार्यों को धरातल पर उतारा था।
उन्होंने कहा कि दोनों योजनाओं का कार्य बाधित रहने के खिलाफ 04 अगस्त को भाकपा माले की ओर से प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जायेगा। उसके बाद भी पहल नहीं किया गया तो 15 अगस्त के बाद अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा।
कहा कि काफी लंबे संघर्ष के बाद इस क्षेत्र को उग्रवाद व अपराध से मुक्ति मिला है। जिले के इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में बसे गावों का विकास हो इसके लिए विभाग को भी सहानुभुति पूर्वक विचार करना चाहिए। इन महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में सांसद विधायक चुप हैं। उन्हें क्षेत्र के विकास से कोई लेना देना नहीं है। भाकपा माले इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी।