रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी सह दिव्यांग पहचान कार्ड निर्गत हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप गावां के प्रभारी सीडीपीओ आरती कुमारी उपस्थित थीं। बैठक में वैक्सीनेशन की संख्या में बढ़ोतरी पर बल दिया गया। वहीं दिव्यांगों के लिए यूनिक पहचान कार्ड निर्गत कराने हेतु सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में दिव्यांगों से फॉर्म भराने के सुनिश्चिता पर जोर दिया गया। सीडीपीओ आरती कुमारी ने कहा कि उक्त फॉर्म के सत्यापन के बाद बीडीओ से हस्तागत कराकर उसे जिला में सौंपा जाएगा। बैठक में तीसरी लहर के कयासों पर भी चर्चा की गई। वहीं वैक्सीनेशन की संख्या में अचानक हुई गिरावट पर भी चिंता जताई गई।
मौके पर बीपीएम प्रमोद कुमार, बीपीआरओ संजय कुमार, सेमुएल मुर्मू, विवेक कुमार, राहुल कुमार गुप्ता व विशाल कुमार समेत कई उपस्थित थे।