गिरिडीह में रविवार देर रात होलिका दहन के साथ होली त्योहार की शुरूआत हुई। इस दौरान बड़ा चौक समेत अन्य स्थानों पर होलिका दहन किया गया।बता दें कि होली हिन्दुओं का महत्वपूर्ण पर्व है. होली के एक दिन पहले देर रात को होलिका का सांकेतिक रूप से दहन किया जाता है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है। गिरिडीह में भी होलिका दहन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर एक ओर जहां शहर के कुटिया मंदिर प्रांगण में मारवाड़ी समाज के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया. वहीं शहर के बड़ा चौक,मकतपुर चौक,, टॉवर चौक, हुट्टी बाजार, बरवाडीह, बक्सीडीह रोड, बजरंग चौक, बरगंडा चौक, पचंबा ,बरमसिया सहित शहर के विभिन्न चौक व मुहल्लों में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर होलिका दहन की गई।इस दौरान आधी रात तक सड़कों पर लोगों की आवाजाही देखी गई।